अयोध्या: इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने दिया निःशुल्क ‘एंबुलेंस सेवा’ का उपहार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन संस्था की ओर से तहसील सोहावल के गांव रौनाही क्षेत्र की जनता के लिए निःशुल्क एंबुलेंस चलेगी। यह संस्था जनपद के धन्नीपुर में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मिली 5 एकड़ भूमि पर मस्जिद कम्युनिटी किचन चैरिटेबल हॉस्पिटल आदि बनाने के लिए गठित की गई है। एंबुलेंस सेवा सोमवार से …

अयोध्या। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन संस्था की ओर से तहसील सोहावल के गांव रौनाही क्षेत्र की जनता के लिए निःशुल्क एंबुलेंस चलेगी। यह संस्था जनपद के धन्नीपुर में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मिली 5 एकड़ भूमि पर मस्जिद कम्युनिटी किचन चैरिटेबल हॉस्पिटल आदि बनाने के लिए गठित की गई है। एंबुलेंस सेवा सोमवार से रौनाही की जनता के लिए उपलब्ध रहेगी।

रविवार को संस्था के अध्यक्ष जुफर फारूकी ने एंबुलेंस को निःशुल्क सेवा के लिए रौनाही रवाना किया। यह निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा सोहावल क्षेत्र से जिला अस्पताल व सीएचसी सोहावल के बीच लोगों की मांग पर उपलब्ध रहेगी। इसके लिए संपर्क न0 9956833151 और 9935228383 से एम्बुलेंस की मांग की जा सकती है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज