Please kind Attention for the Passengers: एनजेपी-हावड़ा, गुवाहाटी-जोरहाट के बीच दो नयी शताब्दी ट्रेन
गुवाहाटी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने 12 जुलाई से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी)-हावड़ा के बीच और गुवाहाटी-जोरहाट टाउन के बीच दो शताब्दी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। एनएफआर की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ये ट्रेनें सप्ताह में छह दिनें चलायी जायेंगी। केवल रविवार को इन ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। एनएफ रेलवे …
गुवाहाटी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने 12 जुलाई से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी)-हावड़ा के बीच और गुवाहाटी-जोरहाट टाउन के बीच दो शताब्दी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। एनएफआर की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ये ट्रेनें सप्ताह में छह दिनें चलायी जायेंगी। केवल रविवार को इन ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा।
एनएफ रेलवे प्राधिकरण ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12042/12041 (न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा के बीच) और 12067/12068 (गुवाहाटी-जोरहाट टाउन के बीच) का समय निर्धारित किया है। ट्रेन संख्या 02842 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 5-30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन अपराह्न 1-35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02841 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी स्पेशल हावड़ा से अपराह्न 2-15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 10-35 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
बयान में कहा गया है कि ट्रेन किशनगंज, बरसोई, मालदा टाउन, न्यू फरक्का और बोलपुर शांतिनिकेतन स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 02067 गुवाहाटी-जोरहाट टाउन जन शताब्दी स्पेशल गुवाहाटी से सुबह 6-10 बजे रवाना होकर उसी दिन अपराह्न एक बजे जोरहाट टाउन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02068 जोरहाट टाउन-गुवाहाटी जन शताब्दी स्पेशल अपराह्न 2:30 बजे जोरहाट टाउन से रवाना होकर रात 9-20 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
ट्रेन का ठहराव चापर्मुख जंक्शन, होजई, लंका, लुमडिंग, दीफू, बोकाजन, फुरकेटिंग और मरियानी जंक्शन स्टेशनों पर होगा। दीमापुर स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव अस्थायी रूप से नागालैंड राज्य सरकार द्वारा दीमापुर में ट्रेनों के ठहराव पर अगली सलाह तक लगाए गए प्रतिबंधों के कारण बंद कर दिया गया है।
