Tata Power केरल बिजली संकट करेगा दूर, छतों पर लगने वाली 84 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना को मिली मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। टाटा पावर ने शुक्रवार को कहा कि उसे केरल राज्य बिजली बोर्ड लि. (केएसईबीएल) से राज्य में छतों पर 84 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना के विकास के लिये 400 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ”इस समझौते के तहत कंपनी केएसईबीएल के जरिये लोगों के घरों …

नई दिल्ली। टाटा पावर ने शुक्रवार को कहा कि उसे केरल राज्य बिजली बोर्ड लि. (केएसईबीएल) से राज्य में छतों पर 84 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना के विकास के लिये 400 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ”इस समझौते के तहत कंपनी केएसईबीएल के जरिये लोगों के घरों की छतों पर 3 किलोवाट से 10 किलोवाट क्षमता के 64 मेगावाट के संयंत्र लगाएगी। इसके अलावा रिहायशी/हाउसिंग सोसाइटी परियोजनाओं में 11 किलोवाट से 100 किलोवाट क्षमता के 20 मेगावाट के संयंत्र लगाये जाएंगे।”

बयान के अनुसार टाटा पावर को पैनल में शामिल किया गया और उसने दो जुलाई को केएसईबीएल से 400 करोड़ रुपये का अनुबंधन हासिल किया। इसके तहत केरल के सभी जिलों में घरेलू उपभोक्ताओं के लिये छतों पर 64 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना लगायी जाएगी। कंपनी ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के दूसरे चरण के सब्सिडी कार्यक्रम के अनुरूप केरल में घरेलू क्षेत्र में सौर सब्सिडी योजना के अंतर्गत फरवरी 2021 में केएसईबीएल द्वारा घोषित बोली में यह परियोजना हासिल की।

परियोजना को व्यक्तिगत आवास ग्राहकों से मंजूरी के बाद तीन महीने के भीतर चालू किया जाना है। छतों पर लगायी जाने वाली परियोजना के अलावा, कंपनी को इससे पहले छह जनवरी, 2021 को केएसईबीएल से 110 मेगावाट की सौर परियोजना विकसित करने के लिए अनुबंध मिला था। इस परियोजना से प्रति वर्ष लगभग 27.4 करोड़ यूनिट (एमयू) बिजली उत्पन्न होने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार