Gold-Silver Rate: सोना-चांदी के भाव ने तोड़े रिकॉर्ड... सोना 1.38 लाख तो चांदी पहुंची 2.23 लाख के पार 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अगले साल ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच निवेशकों के सुरक्षित निवेश विकल्पों में भारी निवेश करने से बुधवार को सोने और चांदी की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सोने की कीमतों में तीसरे सत्र में तेजी जारी रही और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों का भाव 791 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 1,38,676 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 

दूसरी ओर चांदी की कीमत में लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रही और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 4234 रुपये यानी 1.93 प्रतिशत चढ़कर 2,23,887 रुपये प्रति किलोग्राम के अबतक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई। 

वैश्विक स्तर पर भी सोना व चांदी की कीमतों में तेजी रही। कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड 4,555.1 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी का वायदा भाव 2.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 72.75 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। 

संबंधित समाचार