Ind vs SL T20: भारत ने श्रीलंका को चटाई धूल, तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीन मैचों की टी-20 सीरिज का आगाज हुआ। पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 38 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट चटकाए। टॉस गंवाकर भारत ने स्कोरबोर्ड पर 164/5 रन टांगे। मगर गेंदबाजों …

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीन मैचों की टी-20 सीरिज का आगाज हुआ। पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 38 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट चटकाए। टॉस गंवाकर भारत ने स्कोरबोर्ड पर 164/5 रन टांगे। मगर गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए मैच जीता दिया। श्रृंखला का अगला मुकाबला 27 जुलाई को इसी मैदान पर होगा।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। धवन ने 36 गेंदों में 40 और सूर्यकुमार ने 34 गेंदों में धुंआधार 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। संजू सैमसन ने 27 रन बनाए। इशान किशन 20 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से दशमंथ चमीरा और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने जोरदार शुरूआत की। पहले चार ओवर में एक विकेट गंवाकर 34 रनों बना लिए। इसके बाद भी पारी को धीमा नहीं पड़ने दिया। पारी के सातवें और अपने पहले ओवर में चहल ने धनंजय डिसिल्वा (9) को चलता किया। अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने अविष्का फर्नांडो (26) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। भुवनेश्वर कुमार ने चार और दीपर चाहर ने दो विकेट झटके।

 

संबंधित समाचार