अमेरिका के इस राज्य में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, रिकॉर्ड दैनिक मामले दर्ज

वाशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से अब तक का सर्वाधिक दैनिक मामला (साढ़े 21 हजार से अधिक) दर्ज किया गया है। अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्र ने बताया कि फ्लोरिडा में शनिवार को संक्रमण के 21,683 मामले दर्ज …
वाशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से अब तक का सर्वाधिक दैनिक मामला (साढ़े 21 हजार से अधिक) दर्ज किया गया है। अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्र ने बताया कि फ्लोरिडा में शनिवार को संक्रमण के 21,683 मामले दर्ज किये गये हैं। इससे पहले का कोरोना सर्वाधिक मामला सात जनवरी को 19,334 दर्ज किया गया था।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फ्लोरिडा में पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के 1,00,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं और चिंता का विषय यह है कि बच्चों में मामले बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अमेरिका में कोरोना दैनिक मामलों में अगस्त में काफी वृद्धि सकती है क्योंकि अत्यधिक संक्रामक डेल्टा संस्करण का प्रसार हो रहा है।
हाल के दिनों में अमेरिका में एक दिन में 70,000 से अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं जो कि छह सप्ताह पहले देश की औसत दैनिक वृद्धि से लगभग 60,000 अधिक है। द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार पिछले एक सप्ताह में, सात दिनों में कोरोना की दर 60 प्रतिशत बढ़ी है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में संक्रमण तथा इससे होने वाली मौतों के मामले में विश्वभर में नंबर वन पर है। यहां पर अब तक इस संक्रमण से तीन करोड़ 49 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं देश में मरने वालों की कुल संख्या वर्तमान में 6,13,000 से अधिक हो गयी है। अमेरिका में 34 करोड़ 39 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है।