अल्मोड़ा: पुलिस ने 6 ग्राम स्मैक के साथ का तस्कर दबोचा
अल्मोड़ा, अमृत विचार। मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पिथौरागढ़ निवासी एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। स्मैक तस्कर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर उसे महंगे दामों में बेचता है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। धारानौला चौकी प्रभारी …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पिथौरागढ़ निवासी एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। स्मैक तस्कर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर उसे महंगे दामों में बेचता है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
धारानौला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमरपाल सिंह अपनी टीम के साथ लोधिया बैरियर पर चेकिंग अभियान पर थे। अभियान के दौरान संदेह होने पर बिना मास्क पहने व्यक्ति सौरभ चंद्र कोहली पुत्र मदन लाल कोहली निवासी ग्राम पिलखो, गंगोलीहाट पिथौरागढ़ के पास से 6.41 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया गया।
अभियुक्त ने बताया कि वह तराई के इलाकों से स्मैक लाकर उसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को महंगे दामों में बेचता है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 64 हजार एक सौ रुपये है। अभियुक्त के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल हिमांशु, नंदन राम, बिरेंद्र गोले आदि मौजूद रहे।
