नैनीताल: 11 से 17 सितम्बर तक होगा नंदा देवी महोत्सव का आयोजन
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल में 11 से 17 सितम्बर तक नंदा देवी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर आज जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल व राम सेवक सभा के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। महोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई इस दौरान डीएम धीराज गर्ब्याल के द्वारा बताया गया कि सप्ताह भर आयोजित होने वाले …
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल में 11 से 17 सितम्बर तक नंदा देवी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर आज जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल व राम सेवक सभा के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। महोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई इस दौरान डीएम धीराज गर्ब्याल के द्वारा बताया गया कि सप्ताह भर आयोजित होने वाले महोत्सव को शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाईन के अनुसार आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान रामसेवक सभा के द्वारा भक्तों को मां नंदा सुनंदा की मूर्ति के दर्शन कराने की मांग की गई जिस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि अगर सितंबर माह तक कोविड से हालात सामान्य होंगे तो राम सेवक सभा द्वारा दिए गए सुझाव पर विचार किया जाएगा अन्यथा सरकार द्वारा जारी कोविड-19 आधार पर ही पूर्व की भांति सांकेतिक रूप से महोत्सव का आयोजन होगा।
वहीं डीएम ने मेला आयोजन समिति से कहा कि गत वर्ष की भंाति नन्दा देवी महोसत्व की तैयारी करें। उन्होने कहा अभी मेला आयोजन में काफी समय है इसलिए मेले की रूपरेखा पर एक बार फिर से विस्तृत चर्चा एंव तैयारियां उस समय कोविड की परिस्थितियों एंव गाइडलाईन के अनुसार सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में तय की जायेंगी और प्रशासन मेला आयोजन समिति के साथ है आवश्यकतानुसार सहयोग किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा, संयुक्त मजिस्टेªट प्रतीक जैन, ईओ नगर पालिका एके वर्मा, पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, मेला समिति के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाडी, विमल चौधरी, गिरीश चन्द्र जोशी, देवेन्द्र लाल साह, कमलेश ढौडियाल, मुकेश जोशी मन्टू, हिमांशु जोशी, गोपाल रावत, हरीश राणा आदि मौजूद थे।
