हल्द्वानी: जिले में सात मार्ग पूरी तरह से बंद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बारिश की वजह से आ रहे मलबे के कारण पहाड़ों पर कई मार्ग बंद हैं। इन्हें खुलवाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इधर, मलबा आने की वजह से बंद हुए ज्योलीकोट-भवाली मार्ग पर अभी भी यातायात बंद पड़ा हुआ है। पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से हालात …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बारिश की वजह से आ रहे मलबे के कारण पहाड़ों पर कई मार्ग बंद हैं। इन्हें खुलवाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इधर, मलबा आने की वजह से बंद हुए ज्योलीकोट-भवाली मार्ग पर अभी भी यातायात बंद पड़ा हुआ है।

पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से हालात फिर से खराब हो रहे हैं। शुक्रवार को ही जिले में सात मार्ग बंद हो गए थे, जिनको खोला जा रहा है। मौके पर जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। मलबा आने की वजह से बंद हुए ज्योलीकोट और भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। यहां शुक्रवार को वीरभट्टी क्षेत्र में मलबा आया था।

यहां से भारी वाहनों को भवाली के लिए भेजा जाता था लेकिन अब उन्हें वाया नैनीताल होते हुए भेजा जा रहा है। इधर नैनीताल से कालाढूंगी जाने वाला मोटर मार्ग को भी रविवार शाम तक खोले जाने की बात कही जा रही है। कालाढूंगी से नैनीताल जाने के लिए वाहनों को हल्द्वानी से नैनीताल के रास्ते भेजा जा रहा है। पहाड़ों में कई मार्ग बंद होने से रक्षाबंधन के मौके पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इन बंद पड़े मार्गों को खोले जाने का चल रहा काम
ज्योलीकोट-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग
बोहरा गांव-देवीधूरा मार्ग
कालाखेत दिगथरी मार्ग
छीड़ाखान-अमजड़ मार्ग
नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग
रामनगर-तल्ली सेटी-बेतालघाट मार्ग

पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बारिश होने के अनुमान
हल्द्वानी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्र बारिश हो सकती है और बिजली चमक सकती है। इसलिए आने वाले दिनों में भी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। हल्द्वानी में बारिश होने की वजह से शनिवार को गर्मी का प्रकोप रहा। यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

नैनीताल जिले में हुई बारिश
नैनीताल में 9.5 मिमी, हल्द्वानी में 53 मिमी, धारी में 0.5मिमी, बेतालघाट में 7.1मिमी, रामनगर में 4 मिमी, कालाढूंगी में 4 मिमी व मुक्तेश्वर में 3.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

संबंधित समाचार