रुद्रपुर: ड्यूटी के लिए निकले व्यक्ति का दो दिन बाद मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। घर से शनिवार को ड्यूटी के लिए निकले व्यक्ति का शव सिडकुल क्षेत्र में मिलने से खलबली मच गई। शव की शिनाख्त पीलीभीत निवासी के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं व्यक्ति की मौत की सूचना से उसके परिवार में कोहराम मच …

रुद्रपुर, अमृत विचार। घर से शनिवार को ड्यूटी के लिए निकले व्यक्ति का शव सिडकुल क्षेत्र में मिलने से खलबली मच गई। शव की शिनाख्त पीलीभीत निवासी के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं व्यक्ति की मौत की सूचना से उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

मूल रूप से पीलीभीत (यूपी) व हाल निवासी आजाद नगर ट्रांजिट कैम्प बोरन लाल शनिवार को सिडकुल स्थित एक कंपनी में ड्यूटी के लिए गया था। शाम तक जब वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की।

इस बीच पता चला कि बोरन लाल ड्यूटी पर गया ही नहीं था। उसके बाद परिजनों ने उसकी आसपास काफी खोजबीन की लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी। सोमवार रात पुलिस को सड़ी गली अवस्था में एक शव सिडकुल में पानी की टंकी के पास पड़ा हुआ मिला।

जिस पर पुलिस को शव की पहचान बोरन लाल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर परिजनों ने बोरन लाल की हत्या का आरोप लगाया है। मामले में ट्रांजिट कैम्प थाना प्रभारी विनोद फर्त्याल ने कहा कि फिलहाल पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार