लखनऊ: टप्पेबाजों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के नगदी व जेवर लेकर फरार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील परिसर में टप्पेबाजों ने एक आगनबाड़ी कार्यकर्त्री को अपना शिकार बना लिया। पीड़िता करनपुर गांव की रहने वाली है और इसी गांव में उसकी तैनाती भी है। बीते कई वर्ष पहले उनके पति वीरेन्द्र विक्रम सिंह की मौत हो चुकी है। बुधवार को पीड़िता सरकारी काम के सिलसिले में …
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील परिसर में टप्पेबाजों ने एक आगनबाड़ी कार्यकर्त्री को अपना शिकार बना लिया। पीड़िता करनपुर गांव की रहने वाली है और इसी गांव में उसकी तैनाती भी है। बीते कई वर्ष पहले उनके पति वीरेन्द्र विक्रम सिंह की मौत हो चुकी है। बुधवार को पीड़िता सरकारी काम के सिलसिले में मोहनलागंज तहसील कार्यालय पहुंची थी। यहां पर मिले उसे एक शातिर ने विधवा पेंशन दिलाने का झांसा देकर एसडीएम न्यायालय में पेश होने की बात कही और बताया कि वह जेवर पहनकर कोर्ट में पेश नहीं हो सकती है।
इसके बाद शातिर ने महिला की दो तोले की सोने की चेन, कान के टॉप्स उतरवाकर उसके उसके बैग में रखवा दिए। महिला का कहना है कि जैसे ही वह एसडीएम कोर्ट में दाखिल हुई। शातिर उसका बैग लेकर मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि बैग में जेवर के साथ ही 15 हजार रुपये की नगदी और सरकारी मोबाइल भी था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर टप्पेबाज की तलाश में जुटी है।
