UP : सराफ से लूट करके भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने दबोचा, वारदात से व्यापारियों में आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

उघैती, अमृत विचार। गांव खितौरा के मुख्य बाजार असलाह के बल पर सराफा व्यापारी से लूट करके भाग रहे बाइक सवार तीन बदमाशों को व्यापारियों ने पकड़ लिया और धुनाई लगा दी। बदमाशों का एक साथी थैला लेकर फरार हो गया। व्यापारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। आरोपियों को थाने ले जाया गया। एसपी देहात डॉ. ह्रदेश कठेरिया ने मौका मुआयना किया। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

उघैती थाना क्षेत्र के गांव खितौरा निवासी लालाराम रस्तोगी मुख्य बाजार में बिसौली, सहसवान मार्ग पर सराफा की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे बाइक सवार चार लोग आए। तीन लोग दुकान में घुस गए जबकि एक बाहर खड़ा रहा। तमंचे के बल पर लालाराम की कनपटी पर तमंचा रखकर बंधक बना लिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। अलमारी में रखे लाखों रुपये की कीमत के आभूषण थैली में रखवा लिए। दुकान पर रखे लगभग पांच लाख रुपये लूट लिए।
 
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार हुए तो लालाराम रस्तोगी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर व्यापारी अपनी दुकानों से निकल आए। राहगीरों की भीड़ लग गई। तीन बदमाशों को मौके से पकड़ लिया। दो बदमाशों के पास मौजूद तमंचे छीन लिए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने बदमाशों की लाठी डंडों से जमकर पीटकर घायल कर दिया। सूचना मिलने के बाद नरैनी चौकी और थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। व्यापारी बदमाशों की पिटाई लगा रहे थे। 

उन्होंने पुलिस से कहा कि बदमाशों का हिसाब वही करेंगे। पुलिस ने व्यापारियों को समझाया। तीनों बदमाशों को पकड़कर थाने ले आई है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद दहशत का माहौल बन गया है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि लूटपाट की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पकड़े गए तीनों लोग घायल अवस्था में हैं। उनका इलाज कराया गया है। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसपी देहात ने बताया कि बदमाशों ने लूट का प्रयास किया था। तीन को पकड़ लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

गुस्साए व्यापारियों ने हंगामा करके लगाया जाम
दिनदहाड़े सराफा व्यापारी से लूटपाट की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर तमाम व्यापारी उग्र हो गए। व्यापारियों ने ग्रामीणों के साथ बिसौली सहसवान रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगने के बाद दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिसकी वजह से राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ गया। काफी समय के बाद व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

थलपति विजय की आखिरी फिल्म का धांसू पोस्टर जारी, हिंदी में होगी रिलीज ...एक दूसरे को टक्कर देते नजर आयेगें विजय-बॉबी देओल 
क्रिसमस-नववर्ष से पहले हरिद्वार में बड़ा सुरक्षा अभियान:SSP के आदेश पर रुड़की में होटल-रेस्टोरेंट का फायर ऑडिट, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
कनाडा में भारतीय नागरिक की हत्या, 30 साल की हिमांशी खुराना की मौत पर इंडियन एंबेसी ने कही ये बात 
स्वास्थ्य विज्ञान और अभियंत्रण विश्वविद्यालयों में मिलेगी हाई-लेवल तकनीकी शिक्षा : सीएम नीतीश
Year Ender 2025 Indian Archery: शीतल देवी का रहा शानदार प्रदर्शन, कंपाउंड की मजबूती लेकिन रिकर्व खिलाड़ियों ने किया निराश