लखनऊ: वाणिज्य कर विभाग ने चारबाग पार्सल घर पर की छापेमारी, हुआ ये बड़ा खुलासा
लखनऊ। सड़क के रास्ते अन्य प्रांतों से यूपी में प्रवेश करने वाले टैक्स चोरी के वाहनों पर विशेष अभियान के तहत वाणिज्य कर विभाग नजर रख रहा है। जिसके बाद टैक्स चोरी के धंधे में लगे ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों ने रेलवे का रूख कर लिया है। पान—मसाला, तंबाकू से लेकर सुपारी रेलवे के रास्ते मंगाया जा …
लखनऊ। सड़क के रास्ते अन्य प्रांतों से यूपी में प्रवेश करने वाले टैक्स चोरी के वाहनों पर विशेष अभियान के तहत वाणिज्य कर विभाग नजर रख रहा है। जिसके बाद टैक्स चोरी के धंधे में लगे ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों ने रेलवे का रूख कर लिया है। पान—मसाला, तंबाकू से लेकर सुपारी रेलवे के रास्ते मंगाया जा रहा है। यह खुलासा वाणिज्य कर विभाग की चारबाग पार्सल घर पर छापेमारी में हुआ है। सचल दल इकाइयों की रेलवे पार्सल घर पर तीन घंटे चली छापेमारी में कुल 121 नग माल पकड़ा गया। जिसमें 89 बोरा पान मसाला और 32 बोरा सुपारी शामिल है।
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 एसआईबी जोन द्वितीय भूपेन्द्र शुक्ल ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि कर अपवंचक रेलवे के रास्ते पान—मसाला, सुपारी और तंबाकू आदि बिना ई—वे बिल के ला रहे हैं। जिसके आधार पर 31 अगस्त की सुबह 4.30 बजे चारबाग रेलवे के पार्सस घर पर जांच की गयी। तीन घंटे तक चली छापेमारी की कार्रवाई में 121 माल का अधिग्रहण किया गया। जिसमें 89 बोरा पान मसाला और 32 बोरा सुपारी शामिल है। यह कार्रवाई सचल की तृतीय इकाई के असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत मणि एवं चतुर्थ इकाई ने सीटीओ कपिल देव तिवारी ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने बताया कि कुल माल पर लगभग 10 लाख रुपये टैक्स एवं अर्थदंड जमा होने की संभावना है।
