लखनऊ: अवैध होर्डिंग्स व पोस्टर पर चला नगर निगम का डंडा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी में अवैध होर्डिंग्स व बैनर पोस्टर पर नगर निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर राजधानी के आठों जोनों में चलाए गए विशेष अभियान में लगभग 212 होर्डिंग्स, 526 कियास्क, 284 ट्री-गार्ड, 256 बैनर, 2805 पोस्टर आदि हटवाए। आठों जोनों में तैनात नोडल अधिकारियों …

लखनऊ। राजधानी में अवैध होर्डिंग्स व बैनर पोस्टर पर नगर निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर राजधानी के आठों जोनों में चलाए गए विशेष अभियान में लगभग 212 होर्डिंग्स, 526 कियास्क, 284 ट्री-गार्ड, 256 बैनर, 2805 पोस्टर आदि हटवाए।

आठों जोनों में तैनात नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में जोनल अधिकारियों, कर अधीक्षकों, प्रवर्तन विभाग के साथ प्रचार विभाग के कर्मचारियों ने अभियान के तहत वार्ड हजरतगंज, रामतीरथ तथा विक्रमादित्य क्षेत्र में, एयरपोर्ट से अर्जुनगंज मोड़ तक दोनों पटरी में, वार्ड कुंवर ज्योति प्रसाद, राजाजीपुरम, वार्ड बालागंज, वार्ड रफी अहमद किदवई तथा विस्तारित क्षेत्र, अमौसी एयरपोर्ट से अवध चौराहा तक, वार्ड अलीगंज, महाकवि जयशंकर प्रसाद तथा भारतेन्दु हरिश्चन्द्र, कुकरैल बन्धे से पालीटेक्निक चौराहा होते हुए देवा रोड तक अवैध राजनैतिक व अन्य प्रकार की होर्डिंग्स, कियास्क, ट्री-गार्ड, बैनर, पोस्टर आदि हटाने की कार्रवाई की।

नगर आयुक्त ने कहा अभियान लगातार जारी रहेगा। यदि कोई भी अवैध प्रचार सामग्री लगी पायी जाती है तो उसे हटवाने के साथ संस्था व व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार