30 सितंबर तक लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं व्यापारी, जाने कैसे करें आवेदन
हल्द्वानी, अमृत विचार। ट्रेड लाइसेंस के लिए व्यापारी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। नगर निगम ने व्यापारियों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की अपील भी की है। नगर आयुक्त पंकज कुमार उपाध्याय के अनुसार आवेदन के बाद कार्यालय या फिर नगर सेवा पोर्टल उत्तराखंड पर जाकर लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है। जिन्होंने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। ट्रेड लाइसेंस के लिए व्यापारी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। नगर निगम ने व्यापारियों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की अपील भी की है।
नगर आयुक्त पंकज कुमार उपाध्याय के अनुसार आवेदन के बाद कार्यालय या फिर नगर सेवा पोर्टल उत्तराखंड पर जाकर लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है। जिन्होंने आवेदन नहीं किया है, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
व्यवसाय में पॉलिथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध है। यदि किसी व्यापारी के पास प्रतिबंधित सामग्री पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर सेवा पोर्टल पर लाइसेंस करें प्राप्त- https//nagarsewa.uk.gov.in
