League Cup: मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल की आसान जीत, एवर्टन बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लंदन। लगातार पांचवीं बार इंग्लिश लीग कप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीतने की कवायद में लगे मैनचेस्टर सिटी ने पिछले चार वर्षों में पहली बार शुरू में गोल गंवाया लेकिन उसने जल्द ही अच्छी वापसी करके वेकॉम्ब वांडरर्स पर 6-1 से बड़ी जीत दर्ज की। तीसरी श्रेणी के टूर्नामेंट में खेलने वाले वांडरर्स ने 22वें …

लंदन। लगातार पांचवीं बार इंग्लिश लीग कप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीतने की कवायद में लगे मैनचेस्टर सिटी ने पिछले चार वर्षों में पहली बार शुरू में गोल गंवाया लेकिन उसने जल्द ही अच्छी वापसी करके वेकॉम्ब वांडरर्स पर 6-1 से बड़ी जीत दर्ज की। तीसरी श्रेणी के टूर्नामेंट में खेलने वाले वांडरर्स ने 22वें मिनट में बढ़त हासिल करके सबको चौंका दिया था लेकिन सिटी ने जल्द ही अपना जलवा दिखाया तथा दोनों हाफ में तीन-तीन गोल करके आसान जीत दर्ज की।

सिटी को लीग कप में आखिरी हार अक्टूबर 2016 में मिली थी और वह जनवरी 2018 में सेमीफाइनल के पहले चरण के बाद किसी मैच में कभी नहीं पिछड़ा। लिवरपूल ने एक अन्य मैच में प्रीमियर लीग की टीम नोर्विच को 3-0 से हराया। लिवरपूल और सिटी दोनों लीग कप में रिकार्ड आठवें खिताब की कवायद में हैं।

सिटी ने छह खिताब पिछले आठ सत्र में जीते हैं। इस बीच प्रीमियर लीग की टीम एवर्टन को दूसरी श्रेणी के लीग में खेलने वाली क्वीन्स पार्क रेंजर्स से पेनल्टी शूट आउट में 8-7 से हार झेलनी पड़ी। नियमित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर था। लीड्स ने फुल्हम के खिलाफ मुकाबला गोलरहित रहने के बाद शूट आउट में 6-5 से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़े-

22 अक्टूबर को पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के बिजली कनेक्शन पर होगी अगली सुनवाई

संबंधित समाचार