मानदेय को लेकर कैबिनेट मंत्री आर्य से मिले नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी, मिला आश्वासन
हल्द्वानी, अमृत विचार। नर्सिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने रविवार को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या के आवास पर जाकर मुलाकात की और उनके सामने लंबित मानदेय की मांग रखी। मंत्री आर्य ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर बात करने के बाद उनको जल्द मानदेय दिए जाने की बात कही है। छात्र-छात्राओं …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नर्सिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने रविवार को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या के आवास पर जाकर मुलाकात की और उनके सामने लंबित मानदेय की मांग रखी। मंत्री आर्य ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर बात करने के बाद उनको जल्द मानदेय दिए जाने की बात कही है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि सोमवार को प्राचार्य से मिलने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

बीते कई दिनों से राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं कोविड के दौरान दी गई सेवाओं के एवज में मानदेय की मांग कर रहे हैं। हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।

नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोविड ड्यूटी में लगाया गया था और 15 हजार रुपए महीने का मानदेय तय किया गया था लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी मानदेय नहीं आया। रविवार को मंत्री आर्य से मिलने के बाद छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनकी वार्ता सकारात्मक रही है।
