रोडवेज खस्ताहाल: कुल 363 ई-टिकट मशीनें उनमें से भी आधी खराब
हल्द्वानी,, अमृत विचार। उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने नैनीताल परिक्षेत्र में नई ई-टिकट मशीनें उपलब्ध कराने की मांग की है। इसे लेकर संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बुधवार को आरएम को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि परिक्षेत्र में 363 ई-टिकट मशीनें आवंटित हैं। इनमें से 50 फीसदी खराब हैं। जो मशीनें …
हल्द्वानी,, अमृत विचार। उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने नैनीताल परिक्षेत्र में नई ई-टिकट मशीनें उपलब्ध कराने की मांग की है। इसे लेकर संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बुधवार को आरएम को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि परिक्षेत्र में 363 ई-टिकट मशीनें आवंटित हैं।
इनमें से 50 फीसदी खराब हैं। जो मशीनें ठीक होने मुख्यालय भेजी जाती हैं वे काफी समय बाद वापस आती हैं। वापसी के बावजूद दिक्कतें आती हैं। ऐसे में परिचालकों को परेशानी हो रही है। साथ में निगम की आय पर भी असर पड़ रहा है।
