हल्द्वानी: कुमाऊं विवि ने छात्रों का परीक्षाफल किया घोषित, देखें रिजल्ट

हल्द्वानी: कुमाऊं विवि ने छात्रों का परीक्षाफल किया घोषित, देखें रिजल्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सम/विषम सेमेस्टर सत्र 2020 के विभिन्न कक्षाओं का परीक्षा फल घोषित हो गया है। परीक्षा फल घोषित होने के चलते छात्रों ने राहत की सांस ली है। परीक्षा फल घोषित न होने के कारण परिक्षार्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। विवि के सहायक परीक्षा नियंत्रक …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सम/विषम सेमेस्टर सत्र 2020 के विभिन्न कक्षाओं का परीक्षा फल घोषित हो गया है। परीक्षा फल घोषित होने के चलते छात्रों ने राहत की सांस ली है। परीक्षा फल घोषित न होने के कारण परिक्षार्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

विवि के सहायक परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्व विद्यालय के एलएलबी, बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी एवं एमए एनिमेशन एवं डिजाइनिंग (सभी प्रथम वर्ष) तथा पत्रकारिता और जन संचार एलई तृतीय वर्ष के छात्रों का परीक्षा फल घोषित हो गया है।

छात्र विवि की वेबसाइट www.kuntl.net/student/Student पर लॉग इन करके देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को लॉग इन करने के बाद अपना अनुक्रमांक, ईमेल अथवा मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल नंबर पर वेबसाइड से ओटीपी आएगा। उसे डालने के बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उन्होंने बताया है कि इसके अलावा छात्र अपने महाविद्यालय से संपर्क कर रिजल्ट पता कर सकते है। कुछ छात्रों का परीक्षा आवेदन शुल्क न मिलने के कारण रिजल्ट भी रोका गया है।