फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 23 साल हुए पूरे, करण जौहर ने यू मनाया जश्न

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के प्रदर्शन के 23 साल पूरे हो गए हैं। करण जौहर ने साल 1998 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की थी। 23 years of pyaar, dosti and a bunch of memories! This was my first …

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के प्रदर्शन के 23 साल पूरे हो गए हैं। करण जौहर ने साल 1998 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की थी।

इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल किया था।

फिल्म के हुए 23 साल पूरे..

बता दें कि करण जौहर ने एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। करण ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के कुछ सीन हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ’23 साल का प्यार, दोस्ती और ढ़ेर सारी यादें।

साथ ही कहा कि ये कैमरे के पीछे मेरा पहला मौका था। इसने मुझमें सिनेमा के लिए एक अद्वितीय प्रेम को जगाया है जो मुझ में आज तक चल रहा है। सर्वश्रेष्ठ कलाकारों, क्रू और दर्शकों का आभार जो इस कहानी को 23 साल से प्यार करना जारी रखे हैं, शुक्रिया

संबंधित समाचार