मप्र में बैन होगी सलमान खुर्शीद की किताब, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- विधि विशेषज्ञों से लेंगे राय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की विवादित किताब सनराइज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya) के संदर्भ में आज कहा कि वे इस किताब पर राज्य में प्रतिबंध लगाने के संबंध में विधि विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे। मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि यह पुस्तक बेहद …

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की विवादित किताब सनराइज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya) के संदर्भ में आज कहा कि वे इस किताब पर राज्य में प्रतिबंध लगाने के संबंध में विधि विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे। मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि यह पुस्तक बेहद निंदनीय है।

दरअसल ये लोग हिंदुत्व को खंडित करने और इसे जातियों में बांटने का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं। ये लोग देश के बारे में भी इसी तरह के विचार रखते हैं। खुर्शीद वही नेता हैं जो वरिष्ठ कांग्रेस राहुल गांधी और कमलनाथ की ‘राष्ट्रविरोधी’ बातों को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस तरह के लोग आस्था पर प्रहार करते हैं और कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं। हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे श्री खुर्शीद जैसे लोगों के साथ हैं। मिश्रा ने कहा कि वे इस किताब पर मध्यप्रदेश में प्रतिबंध लगाने के संबंध में विचार करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। आज भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सभी मंत्रियों और अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हो रही है, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी ने जनजातियों के हित में जितने कदम उठाए हैं, उतने देश में कभी नहीं उठाए गए। उन्होंने 15 नवंबर को जनजातीय दिवस ही घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़े-

धन शोधन मामला: देशमुख की हिरासत 15 नवंबर तक बढ़ाई गई

संबंधित समाचार