Nisha Dahiya Wrestler Murder Case: दिल्ली पुलिस ने आरोपी कोच और उनके साथी को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत जिले में एक कुश्ती अकादमी में विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की हत्या किए जाने के मामले में यहां द्वारका से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के रोहतक …

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत जिले में एक कुश्ती अकादमी में विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की हत्या किए जाने के मामले में यहां द्वारका से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी तथा कुश्ती अकादमी में कोच पवन बराक (25) और सोनीपत के निवासी सचिन दहिया (23) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि बराक के कब्जे से एक रिवॉल्वर जब्त की गई है। बुधवार को अकादमी में हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में निशा और उनके भाई सूरज की मौत हो गई थी जबकि उनकी मां घायल हो गईं। मां को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया कि सचिन को पहले शस्त्र अधिनियम के तहत दो मामलों में शामिल पाया गया था। पुलिस ने बताया कि वारदात के दौरान पांच से छह गोलियां चलीं।

इसे भी पढ़ें…

दिल्ली-एनसीआर के 43 प्रतिशत लोग बोले- उनके करीबियों को हुआ डेंगू

संबंधित समाचार