कुमाऊं मंडल में हुए नौ इंस्पेक्टरों के तबादले, जानें किसे कहां भेजा
हल्द्वानी, अमृत विचार। डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने नौ निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। स्थानांतरित निरीक्षक जनपद में निर्धारित चार वर्ष की अवधि में तीन वर्ष पूरे कर चुके हैं। डीआईजी ने बताया कि ऊधमसिंहनगर में तैनात संजय पाठक को अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर से गोविंद बल्लभ जोशी को चम्पावत, ऊधमसिंहनगर से कैलाश चंद्र भट्ट को …
हल्द्वानी, अमृत विचार। डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने नौ निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। स्थानांतरित निरीक्षक जनपद में निर्धारित चार वर्ष की अवधि में तीन वर्ष पूरे कर चुके हैं।

डीआईजी ने बताया कि ऊधमसिंहनगर में तैनात संजय पाठक को अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर से गोविंद बल्लभ जोशी को चम्पावत, ऊधमसिंहनगर से कैलाश चंद्र भट्ट को पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर से कुंवर सिंह रावत को पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर से उमेश मलिक को नैनीताल, ऊधमसिंहनगर से संजय गर्ब्याल को नैनीताल, नैनीताल से आशुतोष कुमार सिंह को ऊधमसिंहनगर, नैनीताल से अशोक कुमार सिंह को ऊधमसिंहनगर व भूपेंद्र सिंह बृजवाल को अल्मोड़ा से चम्पावत भेजा गया है।
इसके अतिरिक्त तीन उपनिरीक्षकों की पदान्नति के साथ नई तैनाती दी गई है। इसमें देहरादून में तैनात नीरज कुमार को ऊधमसिंहनगर, नैनीताल में तैनात कैलाश सिंह नेगी को बागेश्वर जबकि चम्पावत में तैनात मंजू पांडे को ऊधमसिंहनगर भेजा गया है।
