हल्द्वानी: इग्नू ने बढ़ाई प्रवेश तिथि, जानें कब तक होंगे प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश को लेकर लगातार मारामारी मची हुई है। इसी बीच (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) इग्नू ने प्रवेश तिथि 12 से बढ़ाकर 22 नवंबर कर दिया है। प्रवेश तिथि बढ़ने के साथ ही यहां से शिक्षा लेने वाले छात्रों के पास एक और मौका है कि वह कम फीस …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश को लेकर लगातार मारामारी मची हुई है। इसी बीच (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) इग्नू ने प्रवेश तिथि 12 से बढ़ाकर 22 नवंबर कर दिया है। प्रवेश तिथि बढ़ने के साथ ही यहां से शिक्षा लेने वाले छात्रों के पास एक और मौका है कि वह कम फीस में अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं।

एमबीपीजी डिग्री कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. कमरुद्दीन ने बताया कि जुलाई 2021 सत्र के लिए बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री कार्यक्रमों (सेमेस्टर वाले कार्यक्रमों को छोड़कर) में नवीन प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। जबकि सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है।

नवीन प्रवेश के लिए अभ्यर्थी इग्नू वेबसाइट पर जाकर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा सत्र जनवरी 2022 के लिए री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। पुन: पंजीकरण आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है।

उन्होंने बताया कि जिन शिक्षार्थियों ने जनवरी 2021 सत्र में डिग्री कार्यक्रमों में एडमिशन लिया था, उन शिक्षार्थियों को द्वितीय वर्ष में फिर से पंजीकरण करने को बोला है। समन्वयक ने बताया कि इग्नू की ओर से छात्रों को प्रवेश के लिए तिथि बढ़ाई गई है। ऐसे में समय रहते प्रवेश प्राप्त कर लें, अन्यथा तिथि बीतने के बाद एडमिशन नहीं मिल पाएगा।