दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, कहा- इस नीति से दिल्ली बन जाएगी ‘नशे की राजधानी’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार की नयी आबकारी नीति को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि इस नीति से दिल्ली ‘नशे की राजधानी’ बन जाएगी। सीताराम बाजार इलाके में कांग्रेस के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। उन्होंने दिल्ली सरकार की …

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार की नयी आबकारी नीति को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि इस नीति से दिल्ली ‘नशे की राजधानी’ बन जाएगी। सीताराम बाजार इलाके में कांग्रेस के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।

उन्होंने दिल्ली सरकार की उस आबकारी नीति का खुलकर विरोध किया। उनका कहना है कि इस नीति के तहत हर वार्ड में शराब की तीन दुकाने खोले जाने की अनुमति दी गई है।

सरकार की यह नयी आबकारी नीति बुधवार को अमल में आई। इसके साथ ही दिल्ली में शराब की करीब 600 सरकारी दुकानें बंद हो गईं। दिल्ली में शराब की बिक्री का अब पूरी तरी निजी हाथों में होगा। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने कहा, ”यह सरकार दूध की दुकानें बंद कर रही है और शराब की दुकानें खोल रही है।

इस जनविरोधी फैसले से दिल्ली के आवासीय इलाकों में शराब बिकने लगेगी और दिल्ली ‘नशे की राजधानी’ बन जाएगी।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस आवासीय इलाकों में शराब की दुकानें खुलने नहीं देगी।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”
पर्यावरणविदों ने कहा पशु हमारे प्रथम आदर्श और शिक्षक रहे हैं... नेशनल पीजी में हुआ जलवायु परिवर्तन पर मंथन