नगालैंड के सीएम रियो ‘नगा राजनीतिक मामले’ पर चर्चा करने आएंगे दिल्ली, गृह मंत्री शाह से करेंगे मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोहिमा। नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोमवार को कहा कि वह नगा राजनीतिक मामले और राज्य में विपक्ष रहित ‘संयुक्त लोकतांत्रिक गठबंधन’ (यूडीए) संबंधी मामलों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा करने के लिए आगामी कुछ दिनों में दिल्ली रवाना होंगे। मुख्यमंत्री ने एक आधिकारिक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा कि …

कोहिमा। नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोमवार को कहा कि वह नगा राजनीतिक मामले और राज्य में विपक्ष रहित ‘संयुक्त लोकतांत्रिक गठबंधन’ (यूडीए) संबंधी मामलों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा करने के लिए आगामी कुछ दिनों में दिल्ली रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री ने एक आधिकारिक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा कि फोन पर हुई बातचीत ने दौरान शाह ने उनसे दिल्ली आने को कहा। रियो ने कहा, ‘‘हम फोन के जरिए संपर्क में हैं। उन्होंने मुझे पूछा कि मैं नगा राजनीतिक मामले और गठबंधन एवं राज्य के विकास संबंधी मामलों पर चर्चा करे लिए दिल्ली कब आ सकता हूं। मैं दिसंबर के पहले सप्ताह में एक-दो दिन के लिए वहां जाने की योजना बना रहा हूं।’’

इससे पहले, राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एनडीपीपी) के 23 नवंबर को हुए आम सम्मेलन में रियो ने कहा था कि शाह ने उनसे और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से दिल्ली आने को कहा है। सरमा एनएससीएन (आईएम) (नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड) के साथ नगा शांति वार्ता में शामिल हैं।

केंद्र और एनएससीएन (आईएम) के बीच ‘फ्रेमवर्क समझौते’ के नगा राजनीतिक मामले के ‘अंतिम समाधान’ में बाधा बनने संबंधी रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि इस समझौते पर भारत सरकार और संगठन के बीच हस्ताक्षर हुए हैं और वह इससे संबंधित मुद्दों से अवगत नहीं हैं।
केंद्र सरकार दशकों पुराने नगा राजनीतिक मुद्दे को सुलझाने के लिए 2017 से एनएससीएन (आईएम) से वार्ता कर रही है, जबकि फ्रेमवर्क समझौते पर 2015 में हस्ताक्षर हुए थे और ऐसा बताया जाता है कि वार्ता अक्टूबर 2019 में समाप्त हुई। नगा के लिए अलग

झंडा और संविधान की एनएससीएन (आईएम) की मांग के कारण अभी तक ‘अंतिम समझौता’ नहीं हो पाया है। यूडीए सरकार के गठन के बाद नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को सरकार के विभागों की जिम्मेदारी सौंपने के सवाल के जवाब में रियो ने कहा, “हम चर्चा कर रहे हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग को कैबिनेट दर्जे के साथ एनपीएफ विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त करने के अलावा, रियो ने अभी तक अपने मंत्रालय में एनपीएफ के किसी भी विधायक को शामिल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यूडीए सरकार के गठन के लिए कोई पूर्व शर्त नहीं है। रियो ने कहा, “एक साथ आने के पीछे हमारा मुख्य कारण नगा राजनीतिक मामला है, जो हमारा सर्वोच्च एजेंडा है।”

कोहिमा के त्सेमिन्यु उप-मंडल को एक पूर्ण जिले के रूप में उन्नत करने की रेंगमा नगा समुदाय की मांग के बारे में पूछे जाने पर रियो ने कहा कि लगभग नौ-10 समूह इसकी मांग कर रहे हैं, और सरकार ने इसकी व्यावहारिकता का अध्ययन करने के लिए एक समिति का गठन किया है और इसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें…

कांग्रेस समेत 11 विपक्षी दलों ने कृषि कानून निरसन विधेयक समेत कई मुद्दों पर रणनीति की तय

संबंधित समाचार