अयोध्या फिल्म फेस्टिवल: सिनेमा के सरोकारी स्वरूप पर आधारित सिनेमा का हुआ प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। अशफाक-बिस्मिल सभागार में 15वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का समापन हो गया। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ हुआ था। कार्यक्रम के दूसरे दिन पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने अपने संघर्षमयी जीवन पर 2009 में बनी फिल्म दस्तावेजी फिल्म के संस्मरणों को साझा किया। अवाम का सिनेमा की ओर से बनाई गई। इस …

अयोध्या। अशफाक-बिस्मिल सभागार में 15वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का समापन हो गया। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ हुआ था। कार्यक्रम के दूसरे दिन पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने अपने संघर्षमयी जीवन पर 2009 में बनी फिल्म दस्तावेजी फिल्म के संस्मरणों को साझा किया। अवाम का सिनेमा की ओर से बनाई गई। इस फिल्म को देखकर दर्शकों के आंसू छलक आये।

वरिष्ठ फिल्म अभिनेता शक्ति कुमार मिश्रा ने कहा कि अवाम का सिनेमा जैसे आयोजन छोटे शहरों में सरोकारी सिनेमा के बारे में बेहतर समझ पैदा कर रहें हैं जो अपनी बदौलत बदलाव के बड़े कैनवस का निर्माण कर रहे हैं। चौरी चौरा जनविद्रोह शताब्दी वर्ष के दौरान हाल में बनी फीचर फिल्म1922 प्रतिकार चौरा चौरा का कुछ अंश समारोह में विशेष रूप से दिखाया गया।

पढ़ें: वाराणसी गैलरी में शिवभक्त देख सकेंगे काशी विश्वनाथ का इतिहास

जिसमें चौरी चौरा के गुमनाम नायको के संघर्ष पर्दे पर जीवंत हो उठे और उपस्थित दर्शकों के रोगंटे खड़े हो गए। समारोह में इं. केके लाल, ओम प्रकाश सिंह, डॉ साम्राट अशोक मौर्य, अमित सिंह, विभाकर पांडे, आशीष अग्रवाल, अंतरिक्ष श्रीवास्तव, अंकित कुमार, सूरज यादव, जनार्दन पाण्डेय बब्लू, शुभम गुप्ता, भारती रिंह आदि सहयोग रहा

अयोध्या: यूपी टेट के तीनों सॉल्वर भेजे गए जेल

जिले में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) देने आए तीन सॉल्वरों को गिरफ्तारी के दूसरे दिन जेल भेज दिया गया। तीनों-अलग-अलग जिले के निवासी हैं। नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट के समक्ष पेश किया। सीजीएम ने आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया। गौरतलब है कि रविवार को टेट के दौरान एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य जिले में सक्रिय हैं। टीम ने उसरू के एक कॉलेज से तीनों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनकी पहचान अंबेडकरनगर निवासी रमेश कुमार गुप्ता, मैनपुर निवासी महेश चंद्र व सुल्तानपुर निवासी संदीप वर्मा के रूप में हुई।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज