हल्द्वानी: शनिश्चरी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाया शनिदेव को भोग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शनिवार के दिन अगहन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट मौजूद शनिदेव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने शनिदेव की पूजा अर्चना कर उन्हें 151 वस्तुओं का भोग लगाया और देश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भंडारे में परोसी जा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शनिवार के दिन अगहन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट मौजूद शनिदेव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने शनिदेव की पूजा अर्चना कर उन्हें 151 वस्तुओं का भोग लगाया और देश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भंडारे में परोसी जा रही आलू-पूड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।

आपको बता दें कि पंचांगीय गणना के अनुसार अगहन मास में 30 साल बाद ग्रह गोचर की विशिष्ट स्थिति में शनिश्चरी अमावस्या का संयोग बना है। जिन राशियों पर शनि की ढैया, साढ़ेसाती, महादशा, प्रत्यांतर दशा चल रही है, उन राशि के जातकों ने मंदिर पहुंच पूजा पाठ कर दान पुण्य किया और शनिदेव से जीवन में खुशहाली की कामना की। इस मौके पर हेमेंत कुमार भय्यू, महेश चंद्र जोशी, सुमित जायसवाल,धीरेंद्र सिंह, नवीन कुमार, नितेश,हेमा बजेठा, सुनीता,तृप्ति,विक्रम सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

फोटो।