रिचर्ड हैडली ने कहा- ऐजाज ही नहीं, न्यूजीलैंड क्रिकेट और विश्व क्रिकेट के लिए भी विशिष्ट क्षण

रिचर्ड हैडली ने कहा- ऐजाज ही नहीं, न्यूजीलैंड क्रिकेट और विश्व क्रिकेट के लिए भी विशिष्ट क्षण

ऑकलैंड। अपने जमाने के दिग्गज आलराउंडर रिचर्ड हैडली ने कहा है कि ऐजाज पटेल का पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा न केवल इस स्पिनर के लिये बल्कि न्यूजीलैंड और विश्व क्रिकेट के लिये भी विशेष क्षण है। पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी 10 …

ऑकलैंड। अपने जमाने के दिग्गज आलराउंडर रिचर्ड हैडली ने कहा है कि ऐजाज पटेल का पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा न केवल इस स्पिनर के लिये बल्कि न्यूजीलैंड और विश्व क्रिकेट के लिये भी विशेष क्षण है। पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी 10 विकेट हासिल किये।

जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गये हैं। इस 33 वर्षीय स्पिनर ने न्यूजीलैंड की तरफ से एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के हैडली के रिकार्ड को भी तोड़ा। हैडली ने 1985 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन देकर नौ विकेट लिये थे।

हैडली ने बयान में कहा, ”ऐजाज को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिये बधाई। यह देखकर खुशी हुई। वह इसका हकदार था। यह उसके, न्यूजीलैंड क्रिकेट और विश्व क्रिकेट के लिये विशेष क्षण है।” उन्होंने कहा, ”जिम लेकर और अनिल कुंबले के विशिष्ट क्लब में शामिल होना वास्तव में खास है।”

इसे भी पढ़ें…

जर्मनी को हराकर रूस डेविस कप फाइनल में पहुंचा