बरेली: आधी रात को निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआरएम, जांचीं व्यवस्थायें

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

वॉशिंग लाइन में नियमानुसार सफाई करने के दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मंडल प्रबंधक राजकुमार सिंह शनिवार को देर रात बरेली जंक्शन का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। उन्होंने करीब ढाई घंटा जंक्शन पर गुजारा। इस बीच उन्होंने लोको लॉबी और वाॅशिंग लाइन में व्यवस्थायें जांचीं। उनके इस औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

देर रात करीब 12 बजे अपने विशेष निरीक्षण यान से डीआरएम बरेली जंक्शन पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने लोको लॉबी पर पहुंच ड्यूटी रजिस्टर चैक किया। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि रेलवे की तरफ से बनाए गए वीडियो को लॉबी में लगे टीवी पर चलाया जाए ताकि लोको पायलट व सहायक लोको पायलट नियमों के प्रति सजग रहें और ट्रेन संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की हीलाहवाली से बच सके।

यहां से वह प्लेटफाॅर्म नंबर एक का निरीक्षण करते हुए वाॅशिंग लाइन में पहुंचे। कर्मचारियों को सावधानीपूर्वक काम करने निर्देश दिए, साथ ही ट्रेनों की नियमानुसार सफाई करने को कहा। ढाई बजे वह मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह भी साथ रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: 49 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ी संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा

संबंधित समाचार