काशीपुर: दहेज उत्पीड़न में छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर: दहेज उत्पीड़न में छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर, अमृत विचार। एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पति, जेठ व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि दहेज में बुलेट बाइक नहीं लाने पर आरोपियों ने विवाहिता के साथ अश्लील हरकतें की और देह व्यापार में धकेल कर अनैतिक कार्य करने का प्रयास किया। पुलिस ने तहरीर …

काशीपुर, अमृत विचार। एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पति, जेठ व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि दहेज में बुलेट बाइक नहीं लाने पर आरोपियों ने विवाहिता के साथ अश्लील हरकतें की और देह व्यापार में धकेल कर अनैतिक कार्य करने का प्रयास किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, ससुर व जेठ के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

काशीपुर निवासी एक महिला ने महिला हेल्पलाइन काशीपुर में तहरीर देकर कहा कि वह विधि की छात्रा है। उसका पूर्व पति से तलाक हो चुका है। पिछले साल एक जून 2020 को उसने जसपुर के मौहल्ला नत्था सिंह निवासी मनोज कुमार के साथ दूसरा विवाह किया। पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति मनोज कुमार तथा ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया आरोप है कि पति मनोज कुमार, ससुर चंद्रभान सिंह, जेठ कपिल कुमार ने दहेज में एक बुलेट मोटरसाइकिल लाने की मांग की। उसके माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं कर सके।

आरोप है कि 11 अक्टूबर की रात ससुर चंद्रभान सिंह, जेठ कपिल कुमार, पति मनोज कुमार शराब के नशे में आ गए और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने धक्के मार कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति मनोज कुमार, जेठ कपिल कुमार व ससुर चंद्रभान ने देह व्यापार में धकेल कर अनैतिक कार्य करने का प्रयास किया। इधर एक अन्य मामले में मोहल्ला महेशपुरा निवासी सलोनी ने बांसफोड़ान चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह फरवरी 2021 में मोहल्ला महेशपुरा निवासी मोहित के साथ हुआ था।

विवाह के समय मायके पक्ष के लोगों ने काफी दान दहेज उपहार स्वरूप दिया था। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका पति मोहित, सास सुदेश, देवर अंकित कम दहेज लाने का ताने देकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। आरोप है कि ससुराल वाले दो लाख रुपए मायके से लाने का दबाव बनाने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी देते हुए ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ताजा समाचार

व्यापारी अपना चुनाव समझ कर करें मतदान, बहराइच में बोलीं लखनऊ की पूर्व मेयर
Kanpur: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- बसपा मात्र वोट कटवा पार्टी...BJP ने अच्छे दिन के सपने दिखाकर बुरे दिन में पहुंचाया
Kannauj Fire: यूनियन बैंक में लगी आग...लाखों का नुकसान, तीन दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
जौनपुर के प्रो. राजीव श्रीवास्तव बने IIIT रांची के निदेशक, जिले में खुशी की लहर
Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट?
Chitrakoot में BJP में आने की खुशी में गजब बोले गए नेताजी, अड़ोसी पड़ोसी की चिंता... न करें, सुनकर हंस पड़े लोग