बरेली: पति-पत्नी के झगड़ों में बर्बाद हो रहा मासूमों का बचपन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। पति-पत्नी के झगड़ों में मासूमों का बचपन बर्बाद हो रहा है। छोटी-छोटी बातों में पति-पत्नी के बीच होने वाला विवाद इतना बढ़ रहा है कि वह एक दूसरे के साथ रहने तक से इनकार कर रहे हैं। मामूली बातों में वो एक दूसरे को तलाक देने तक को तैयार हैं। कहीं सास, …

बरेली, अमृत विचार। पति-पत्नी के झगड़ों में मासूमों का बचपन बर्बाद हो रहा है। छोटी-छोटी बातों में पति-पत्नी के बीच होने वाला विवाद इतना बढ़ रहा है कि वह एक दूसरे के साथ रहने तक से इनकार कर रहे हैं। मामूली बातों में वो एक दूसरे को तलाक देने तक को तैयार हैं। कहीं सास, कहीं ननद तो कहीं पुरानी दोस्ती इन सात जन्मों के रिश्तों को एक पल में तोड़ दे रही है। कभी पत्नी को तो कभी पति अपने बच्चों को हासिल करने के लिए अदालत और पुलिस अफसरों के चक्कर लगा रहे हैं।

बच्चों के खातिर ही ससुराल और मायके वालों में खून-खराबे तक की नौबत आ रही है। वहीं पुलिस के पास इन मामलों का हल हीं नहीं है। पुलिस काउंसिलिंग कराती है लेकिन पति-पत्नी साथ रहने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में पुलिस दोनों पक्षों पर अपहरण का मामला दर्ज कर रिश्तों को कभी कभी तो संभाल लेती है लेकिन कभी कभी रिश्ते हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं। एसएसपी ऑफिस में भी रोजाना आने वाली शिकायतों में 30 से 40 शिकायतें पति-पत्नी के बीच विवाद की होती हैं। इन शिकायतों को परिवार परामर्श केंद्र भेजा जाता है ताकि पति-पत्नी के बीच विवाद समाप्त हो जाए और बच्चे मां-बाप के साथ रह सकें।

केस एक

पहले पत्नी फिर पति ने किया बच्चे का अपहरण
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेंथल स्थित ठाकुरद्वारा निवासी हैदर अब्बास बैंगलोर स्थित एक कंपनी में इंजीनियर हैं। शनिवार को वह अपने बेटे अबान अब्बास (5) से मिलने किला क्षेत्र स्थित पत्नी के रिश्तेदार के घर पहुंचे। बच्चे के चाचा अली अब्बास ने बताया कि जब वे लोग बच्चे से मिले तो बच्चा गले लगकर उनके साथ जाने की जिद करने लगा। इसके बाद हैदर अब्बास बेटे को अपने साथ लेकर वापस चले गए। वहीं किला पुलिस के मुताबिक बच्चे के गायब होने के बाद उसके ननिहाल के लोगों ने बच्चे का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए किला थाने में तहरीर दी।

दो दिन की पंचायत के बाद रविवार को बच्चे के नाना नाहिद अख्तर की ओर से बच्चे के पिता इल्मी उर्फ हैदर अब्बास, उसके चाचा रक्मी उर्फ अली अब्बास व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। वहीं इसी आरोप में बच्चे के पिता की ओर से करीब डेढ़ माह पहले हाफिजगंज थाने में बच्चे के नाना, नानी और मामा के खिलाफ घर के बाहर से बच्चे का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अबान अब्बास की मां इस इसम स्पेन में रह रही है।

केस दो

पत्नी ने कर लिया दूसरा निकाह, नहीं लौटा रही बेटी
शीशगढ़ के रहने वाले तौकीर अहमद ने बताया कि उनकी शादी कुछ साल पहले कस्बा की रहने वाले रेशमा के साथ हुई थी। रेशमा से उनकी एक बेटी हुई। अब रेशमा ने उसको छोड़कर दूसरा निकाह कर लिया है और वह बेटी को लेकर दूसरे पति के साथ रह रही है। पीड़ित ने न्यायालय से इसकी शिकायत की तो दोनों पक्षों में समझौता हुआ था कि रेशमा बेटी को पति को लौटा देगी। लेकिन इसके बाद भी पति को बेटी नहीं लौटाई गई। पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत एसएसपी से करके बेटी दिलाने की मांग की है।

केस तीन

पिता ने दोस्त से कराया बेटी का अपहरण
बारादरी में 15 अप्रैल 2020 को भाजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर यूनुस अहमद उर्फ डंपी की हत्या कर दी गई थी। तीन लोगों ने घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने सिराजुद्दीन, ईसामुद्दीन व आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं इस मामले में जोगी नवादा निवासी वसीम नाम का युवक गवाह था। वह भी अक्टूबर 2020 से लापता हो गया था।

वसीम की पत्नी रुबीना को शक था की उसका पति भी घटना में शामिल है। इसके बाद उसने पति से बोलना बंद कर दिया और बेटी अमायरा के साथ रहने लगी। 19 अक्टूबर को वसीम का दोस्त गौतमबुद्ध नगर निवासी शुभम जैन उर्फ शिब्बू घुमाने के बहाने फीनिक्स माल के सामने से वसीम की ढाई साल की बेटी अमायरा को उसके मामा जफर की गोद से छीन भाग गया था। इसके बाद पुलिस ने उसपर रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज