भाजपा सरकार ने किन्नरों को दिया सम्मान: किन्नर कल्याण बोर्ड प्रदेश उपाध्यक्ष
बाराबंकी। किन्नरों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रमुखता से दिया जाये। शिक्षा व रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ आधुनिक रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये ट्रेनिंग दी जाये। साथ ही वृद्ध व विकलांग पेंशन के साथ समाज में सम्मानजनक जीवन …
बाराबंकी। किन्नरों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रमुखता से दिया जाये। शिक्षा व रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ आधुनिक रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये ट्रेनिंग दी जाये। साथ ही वृद्ध व विकलांग पेंशन के साथ समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार दिलाना हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है। जिसे साकार करना हमारा दायित्व है। यह बात जनपद भ्रमण पर आयी राज्यमंत्री एवं किन्नर कल्याण बोर्ड की प्रदेश उपाध्यक्ष सोनम किन्नर ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपनी प्रेसवार्ता में बोलीं।
कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा, उन्होंने अपने जीवन में 50 गरीब कन्याओं का कन्यादान और 50 बेरोजगारों को ठेला और उसपर बेचा जाने वाला माल खरीदा कर उन परिवारों को व्यवसाय दिया है। किन्नर समाज को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये उन्हें कानून के दायरे में लाया जाये। तभी यह मौलिक अधिकार को समझेंगे।
पढ़ें: सीतापुर: नहीं आते सफाई कर्मी, गांवों में लगे कूड़े के ढेर
प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना, आवास सहित अन्य तमाम योजनाओं का लाभ की प्रमुखता से मांग की। अस्पताल में रिजर्व बेड, यात्रा टिकट आदि की मांग की। राज्यमंत्री सोनम ने 2022 में भाजपा के लिये काम करेंगे। जिसमें केसरिया झंडे और चावल के साथ रथ यात्रा को पूरे प्रदेश में निकाल कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जायेगा।
उन्होंने कहा की भाजपा सरकार में किन्नर समाज को सम्मान मिला है। उन्होंने नकली किन्नरो पर नकेल कसे जाने की वकालत करते हुए कहा कि किन्नरों में मेल और फीमेल जेंडर के किन्नरों की पहचान जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराये जाने के बाद उन्हें कार्ड जारी करने का सुझाव दिया। सोनम ने साफ शब्दों में कहा कि यह भी देखा जाये कि कौन जन्म से और किसने सर्जरी करायी है। जिन्होंने सर्जरी करायी है, उनका रिकॉर्ड तैयार किया जाये कि सर्जरी कब और कहा करायी है।
