बरेली: फौजी साले से उधार लिए 4.50 लाख, मांगने पर पत्नी को तलाक देने की दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। लॉकडाउन के बाद कर्ज चुकाने को एक जरी कारोबारी ने अपने फौजी साले से लाखों की रकम उधार ले ली। जब फौजी ने बहनोई से रुपये मांगे तो उसने बहन को तीन तलाक देने की धमकी दी। बारादरी पुलिस ने शिकायत के बाद जरी कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। …

बरेली, अमृत विचार। लॉकडाउन के बाद कर्ज चुकाने को एक जरी कारोबारी ने अपने फौजी साले से लाखों की रकम उधार ले ली। जब फौजी ने बहनोई से रुपये मांगे तो उसने बहन को तीन तलाक देने की धमकी दी। बारादरी पुलिस ने शिकायत के बाद जरी कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एजाजनगर गौटिया निवासी मो. जकी ने बताया कि वह सैनिक हैं। उन्होंने बताया कि 4 अगस्त 2020 को बहन की शादी पुराना शहर निवासी हसीन अहमद से की थी।

हसीन अहमद जरी कारोबारी होने के साथ-साथ होटल संचालक भी हैं। शादी के तीन दिन बाद 7 अगस्त 2020 को उनके बहनोई ने उन्हें व्यापार से संबंधित कुछ परेशानी बताई। जरी कारोबारी ने व्यापार को सुचारू रूप से चलाने और कई लोगों से लिए कर्ज को चुकाने की बात बताते हुए 4.50 लाख रुपये की रकम उधार मांगी और छह माह में रकम वापसी का वादा भी किया।

जकी ने उन्हें रुपये दे दिए। छह माह बाद जब रकम वापस मांगी तो टालमटोल शुरू हो गई। रुपये वापसी का दबाव बनने पर जरी कारोबारी ने पत्नी को तलाक देने की धमकी दे दी। पीड़ित ने बताया कि इसी विवाद के चलते उसके बहनोई ने उसकी बहन को परेशान करना भी शुरू कर दिया और जून 2021 में बेघर कर दिया। तब से उनकी बहन मायके में ही रह रही है।

इसकी शिकायत जगतपुर चौकी में हुई तो 8 दिसंबर को पंचायत बैठी और पुलिस के सामने जरी कारोबारी ने जल्द ही रुपये वापस करने का दावा किया। वहीं रुपये वापस न करने पर पीड़ित ने बारादरी थाने में शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। पीड़ित की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने जरी कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज