शाहजहांपुर: कैबिनेट मंत्री ने किया फुलबॉडी चेकअप कैंप का उद्घाटन, 700 लोगों ने उठाया लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। व्यापार मंडल और वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड हास्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में ऑल सेंट्स स्कूल में लगाए गए नि:शुल्क फुलबॉडी चेकअप कैंप का उद्घाटन वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर किया। इस दौरान 700 लोंगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। व्यापार मंडल और वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड हास्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में ऑल सेंट्स स्कूल में लगाए गए नि:शुल्क फुलबॉडी चेकअप कैंप का उद्घाटन वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर किया। इस दौरान 700 लोंगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम के सहयोग से मोहल्ला भारद्वाजी स्थित ऑल सेंट्स स्कूल में संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात कैबिनेट मंत्री खन्ना ने व्यापार मंडल और वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज द्वारा लगाए गए नि:शुल्क चेकअप कैंप की सराहना की।

कहा कि ऐसे कैंप लगते रहने चाहिए ताकि जरूरमंदों को फायदा मिल सके। शिविर में वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल कर्नल एके शुक्ला ने कैंप के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही मेडिकल कॉलेज में मिलने वाले इलाज और सुविधाओं की भी जानकारी दी। इस दौरान श्रम कार्ड बनाने और जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए भी कैंप लगाया गया। कैंप में वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के 15 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।

कैंप में लगभग 700 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनमें लगभग 218 मरीजों की नि:शुल्क बीएमडी की जांच व 256 मरीजों की नि:शुल्क ब्लड शुगर की जांच की गई। सभी मरीजों को नि:शुल्क परामर्श एवं दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में आंखों की भी जांच की गई। इस दौरान स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया, जो कि 1 साल तक वरुण अर्जुन हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधा में छूट के लिए मान्य होगा। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया।

यह भी पढ़े-

पिनाका-ईआर मल्‍टी बैरल रॉकेट लॉन्‍चर सिस्‍टम का सफल टेस्‍ट, अब 60 किमी की दूरी तक भेदेगा लक्ष्य

संबंधित समाचार