नैनीताल: महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी
नैनीताल, अमृत विचार। एक महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण प्रकाश में आया है। अधिवक्ता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामनगर निवासी महिला अधिवक्ता अनुष्का शर्मा नैनीताल कोर्ट में वकालत का प्रशिक्षण ले …
नैनीताल, अमृत विचार। एक महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण प्रकाश में आया है। अधिवक्ता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामनगर निवासी महिला अधिवक्ता अनुष्का शर्मा नैनीताल कोर्ट में वकालत का प्रशिक्षण ले रहीं हैं। वह नैनीताल में ही किराए पर रहती हैं। नौ दिसंबर को अनुष्का को किसी अज्ञात नम्बर से फोन आया। कॉल करने वाले ने महिला अधिवक्ता से अपशब्द कहे। इसके बाद कहा कि तुझे जान से मारने की सुपारी मिली है।
साथ ही महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला ने जब कॉल डिस्कनेक्ट की तो मैसेज करने लगा। मैसेज में भी जान से मारने की धमकी देने लगा। तल्लीताल थाने के प्रभारी एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर रामनगर निवासी अक्षय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
