अयोध्या: भरतकुंड महोत्सव में दूसरे दिन बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, छात्राओं ने बटोरी वाहवाही

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। महात्मा भरत की तपोस्थली नंदीग्राम में आयोजित 23वें भरतकुंड महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके बाद लखनऊ के कलाकार राकेश श्रीवास्तव ने जादू दिखा सबको अपनी ओर आकर्षित कर लिया। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के डांस और गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें पीआरएल पब्लिक स्कूल असरेवा तिवारीपुर …

अयोध्या। महात्मा भरत की तपोस्थली नंदीग्राम में आयोजित 23वें भरतकुंड महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके बाद लखनऊ के कलाकार राकेश श्रीवास्तव ने जादू दिखा सबको अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के डांस और गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें पीआरएल पब्लिक स्कूल असरेवा तिवारीपुर बीकापुर की छात्राओं ने झूठ बोले कौवा काटे… और कान्हा चुटकी ना काटो मटकी फूट जाएगी …. पर अपनी प्रस्तुति दी और जमकर वाहवाही बटोरी।

इसके बाद समृद्धि पाठक, आकृति शर्मा, दृष्टि विश्वकर्मा, दर्शिका शर्मा समेत अन्य प्रतिभाओं ने अपने गायन और नृत्य से उन लोगों को आकृष्ट किया। न्यास के सदस्यों और पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जमकर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए समाज का निर्माता बताया। जुनून से देश को विकास के पथ पर अग्रसर करें।

यह भी पढ़ें:-मनसुख मांडविया बोले- देश के टीकों की जरूरतों को पूरा करने की स्थिति में हैं भारतीय कंपनियां

इससे पूर्व भरतकुंड महोत्सव की पहली देर शाम संस्कृति विभाग से आई कलाकार प्रतिमा यादव एंड टीम अंबेडकर नगर ने अपने लोक नृत्य व गायन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान समाजसेवी विपिनेश पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, न्यास के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय, राकेश मिश्र, विनोद पाण्डेय, योगेश तिवारी, सत्य प्रकाश दूबे, सूर्यकांत पाण्डेय, शत्रुहन मोदनवाल समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-दबंग दुल्हन के अवतार में अंकिता लोखंडे ने डांस फ्लोर पर मचाया धमाल, विक्की जैन संग लगाए ठुमके

संबंधित समाचार