मणिपुर: विदेश से लौटे तीन लोग पाए गए कोविड पॉजिटिव, सैंपल जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इम्फाल। मणिपुर में विदेश से लौटे तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इनमें से दो लोग नीदरलैंड के एम्स्टर्डम और एक व्यक्ति कनाडा से लौटा है। ये तीनों लोग मणिपुर में इम्फाल पश्चिम जिले के निवासी हैं और वे …

इम्फाल। मणिपुर में विदेश से लौटे तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इनमें से दो लोग नीदरलैंड के एम्स्टर्डम और एक व्यक्ति कनाडा से लौटा है। ये तीनों लोग मणिपुर में इम्फाल पश्चिम जिले के निवासी हैं और वे रविवार को यहां बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि तीनों को सोमवार को जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं या नहीं।

इसे भी पढ़ें…

कोलकाता: केएमसी चुनाव के लिए मतगणना शुरू, टीएमसी छह वार्ड में आगे

संबंधित समाचार