सपने में मोती देखना, जानिए शुभ है या अशुभ ?
सपने में मोती देखना (Sapne Me Moti Dekhna) – मोती सीप से उत्पन्न होता है जो देखने में बहुत ही प्यारा लगता है । ज्योतिष के नजरिए से भी मोती का महत्व अधिक होता है। बहुमूल्य आभूषणों में भी इसका प्रयोग होता है । इसलिए यही चीज अगर सपने में दिख जाए तो व्यक्ति को …
सपने में मोती देखना (Sapne Me Moti Dekhna) – मोती सीप से उत्पन्न होता है जो देखने में बहुत ही प्यारा लगता है । ज्योतिष के नजरिए से भी मोती का महत्व अधिक होता है। बहुमूल्य आभूषणों में भी इसका प्रयोग होता है । इसलिए यही चीज अगर सपने में दिख जाए तो व्यक्ति को बेहद ही अच्छा लगेगा। लेकिन साथ-साथ व्यक्ति इसके अर्थ को जानने के लिए तब तक बेचैन रहेगा जब तक उसे इसका अर्थ पता नहीं चल जाता ।
मित्रों sapne me moti dekhna यह लेख इसी विषय पर आधारित है। क्या आपने भी यह सपना देखा है और आप इसका अर्थ जानना चाहते हैं? अगर हां तो इस लेख को आखरी तक पढ़िए यहां पर हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि मोती का सपना व्यक्ति के लिए क्या फल लेकर आता है। तो चलिए शुरू करते हैं ।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मोती देखना कुछ लोगों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ फल देता है ।
सपने में मोती देखना इस तरह देता है अशुभ फल –
सपने में मोतियों का दिखना हानि का सूचक है। अगर कोई पुरुष सपने में मोती देखें तो उसकी आय कम होगी। अगर कोई स्त्री ऐसा सपना देखे तो उसके गहने खो जाएंगे। अगर कोई पुरुष सपने में मोती मोतियों की माला आदि गहना पहने तो समझ लीजिए कि उसकी पत्नी को कोई कष्ट होगा।
सपने में सर्राफ मोती देखे तो –
अगर कोई सर्राफ सपने में मोती देखें तो उसका व्यापार चमकेगा और वह खूब धन कमाएगा। सपने में मोतियों का खोना बताता है कि व्यक्ति स्वयं परिवार के किसी सदस्य का विवाह करेगा। अगर कोई नौकरी पेशा सपने में मोती खरीदे तो नौकरी में उसकी पदवृद्धि होगी। अगर बेकार आदमी यह सपने देखे तो शीघ्र ही नौकरी मिलेगी।
सपने में शत्रु को मोती भेंट करना –
अगर कोई सपने में अपने शत्रु को मोती भेंट करें तो समझिए कि व्यक्ति शत्रु को समर्पण करेगा। अगर कोई अपने मित्र को मोती देने का सपना देखें तो उसकी प्रसिद्धि होगी। अगर कोई अपनी पत्नी को सपने में मोती दे तो उसका प्रेम बढ़ेगा। अगर कोई स्त्री अपने पति को मोदी भेंट करें तो उसको पति के दिवालिया होने के कारण दुख होगा।
सपने में बिखरे हुए मोती देखना –
अगर कोई सपने में देखे कि उसके मकान के चारों ओर मोती बिखरे पड़े हैं तो समझिए कि व्यक्ति के परिवार के सदस्यों में परस्पर विरोध होगा। अगर कोई सपना देखे कि लुटेरों ने उसके मोती लूट लिए हैं तो समझिए उत्तराधिकार में उसे धन मिलेगा।
सपने में मोती की माला टूटना-
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मोती की माला टूटना एक अच्छा सपना माना जाता है। यह सपना इस बात का संकेत करता हैं कि जो भी परेशानियां आपके उपर आने वाली थी वह माला के टुटने से दूर हो जाएंगी। सपने में मोती की माला टूटने से भविष्य में किसी भी परेशानियों से आसानी से निपटा जा सकता है। आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आएगा जो आपकी हर प्रकार से मदद करेगा।
सपने में मोती की माला पहनना-
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मोती की माला पहनना एक शुभ सपना माना जाता है यह सपना इस बात का संकेत करता है कि आपका मान समान्न बढेगा। परिवार वाले अपकी प्रशंसा करेंंगे। आने वाले समय में आप लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं। आपको धन की कभी कमी नही हो सकती जो भी कोई आपको धोखा देगा उसका खुद का ही नुकसान हो जाएगा।
सपने में मोती बेचना-
स्वपन शास्त्र के अनुसार सपने में मोती की माला बेचना एक शुभ सपना माना जाता है। यह सपना इस बात का संकेत करता हैं। कि आप विद्या का प्रसार करेंगे। यानि की आप शिक्षक भी बन सकते हैं। अगर आप शिक्षक न भी बनें तो फिर भी आप अपनी विद्या का सही प्रयोग कर करेंगे। अपने ज्ञान के कारण आप उँचाईयों को छू सकते हैं। आप एक अच्छे प्रवक्ता हो सकते हैॉ।
सपने में काला मोती देखना-
स्वपन शास्त्र के अनुसार सपने में काला मोती देखना एक अशुभ सपना माना जाता है। यह सपना इस बात का संकेत करता है कि आपको धन की हानि हो सकती है। आपको व्यापार में नुकसान हो सकता है। किसी भी व्यक्ति पर जल्दी भरोसा न करें नही तो धोखा दे सकता है। आपको जाग्रत अवस्था में सावधान रहना चाहिए। अपने काम के बारे में किसी को ज्यादा न बताएं।
