नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने घेरा बीजेपी कार्यालय

नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने घेरा बीजेपी कार्यालय

लखनऊ। बेसिक शिक्षा में 97 हजार प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने की मांग को लेकर प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार दोपहर भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया। इस दौरान हल्की झड़प भी हुई। आंदोलन का नेतृत्व कर …

लखनऊ। बेसिक शिक्षा में 97 हजार प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने की मांग को लेकर प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार दोपहर भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया। इस दौरान हल्की झड़प भी हुई।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे डीएलएड के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने बताया कि 25 दिनों से ईको गार्डेन में धरना जारी है। प्रदेश में 21 लाख प्रशिक्षु हैं। यदि आचार संहिता से पहले भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया गया तो अभ्यर्थी जल्द ही एक बड़ा़ महाधरना का ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की आवाज नहीं सुनी जा रही है।

शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आवास का घेराव करने जा रहे 69 हज़ार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को शुक्रवार सुबह पुलिस ने रोक लिया। गौतम पल्ली थाने की पुलिस ने हिरासत में लेकर अभ्यर्थियों को ईको गार्डन भेज दिया। अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने और बची हुई सीटें भरने की मांग कर रहे थे।

 

ताजा समाचार

लखनऊ: नेताओं के इस काम से हो रहा नुकसान, इप्सेफ ने जारी की अपील, कहा- न करें ऐसा काम
Kanpur: डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर; बचाई जान
लखीमपुर खीरी: बकरी चराने गए किशोर का जंगल में पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका
Manthan: कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा श्याम बेनेगल की 'मंथन' का वर्ल्ड प्रीमियर
'यदि भाजपा सत्ता में लौटती है तो वह संविधान बदल देगी, लोगों के अधिकार छीन लेगी', गुजरात में बोलीं प्रियंका गांधी
बरेली: अब मटकों के पानी से प्यास नहीं बुझती जनाब! फ्रिज-वॉटर कूलर और RO ने घटाई डिमांड...कारीगर परेशान