श्रावस्ती SP ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने शनिवार को  थाना इकौना व थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बैरियर/चेकपोस्ट पर ड्यूटीरत कर्मचारियों से कुशल क्षेम जाना तथा सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

भ्रमण के दौरान चुनाव में पुलिस बल के ठहरने हेतु थाना इकौना क्षेत्र के चिन्हित विद्यालय सत्या द आर्यन इकौना व थाना एनएमपीटी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भ्रमण कर विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं- लाइट, पानी, शौचालय आदि के बारे में जानकारी लेते हुये प्रभारी निरीक्षक इकौना व थानाध्यक्ष एनएमपीटी को सभी तैयारियाँ पूर्ण करनें हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कस्बा इकौना स्थित मतदान केन्द्र मदारा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों का जायजा लिया।इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने रमवापुर क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्जनपदीय बॉर्डर लालबोझी,बलुवाघाट,बिकवाघाट,गोपालपुर पर स्थापित बैरियर/चेकपोस्ट का भ्रमण कर थानाध्यक्ष को निरन्तर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें -ममता बनर्जी को लगी चोट, हेलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान गिरीं

संबंधित समाचार