Loksabha Elections 2024: अमेठी और रायबरेली में कब उम्मीदवारों का ऐलान करेगी कांग्रेस? खड़गे ने बताया

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गुवाहाटी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम ‘‘कुछ दिन’’ में घोषित किए जाएंगे। खरगे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कहती है कि भ्रष्टाचारियों को जेल में डाला जाना चाहिए लेकिन जब भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे नेता भाजपा में शामिल होते हैं तो उन्हें ‘‘गोद में बिठाया’’ जाता है और राज्यसभा या विधानसभा भेजा जाता है। 

खरगे ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘आपको कुछ दिन और इंतजार करना होगा...जब लोगों से मुझे उम्मीदवारों के नाम मिल जाएंगे और मैं अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दूंगा तो इसकी घोषणा की जाएगी।’’ कांग्रेस अध्यक्ष से जब यह पूछा गया कि भाजपा अमेठी के बजाय केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी की आलोचना कर रही है तो उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग निर्वाचन क्षेत्र बदलने के लिए कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं, वे मुझे बताएं कि अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने कितनी बार अपनी सीट बदली थीं।’’ 

खरगे ने प्रत्यक्ष तौर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस उन लोगों से प्रभावित नहीं होती है जो ‘‘पार्टी में बड़े हुए और बाद में उसे छोड़कर चले गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस बहती नदी की तरह है, कुछ लोगों के छोड़कर जाने से उस पर असर नहीं पड़ता।’’ 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज लोकसभा प्रत्याशी अखिलेश यादव कर रहे रोड शो...जगह-जगह हो रहा स्वागत

संबंधित समाचार