मेक्सिको में सड़क किनारे पाए गए नौ शव
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के खाड़ी तट पर स्थित राज्य वेराक्रूज में सड़क किनारे नौ शव मिले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य पुलिस के सुरक्षा विभाग ने इन हत्याओं को ‘अपराध से निपटने के लिए किए जा रहे काम के नतीजों की प्रतिक्रिया’ बताया है। वेराक्रूज के गवर्नर कुइत्लाहुएक गार्शिया ने कहा कि शुक्रवार …
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के खाड़ी तट पर स्थित राज्य वेराक्रूज में सड़क किनारे नौ शव मिले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य पुलिस के सुरक्षा विभाग ने इन हत्याओं को ‘अपराध से निपटने के लिए किए जा रहे काम के नतीजों की प्रतिक्रिया’ बताया है। वेराक्रूज के गवर्नर कुइत्लाहुएक गार्शिया ने कहा कि शुक्रवार को घटनास्थल पर नौ शव पाए गए और उन्होंने इन हत्याओं में गिरोहों के शामिल होने का संदेह जताया है। गार्शिया ने कहा कि हम आपराधिक गिरोहों के बीच बदले के किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में वेराक्रूज प्रशासनों ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोहों के साथ समझौते किए थे लेकिन ये गिरोह ‘थोड़े गुस्से’ में थे कि ऐसे समझौते लागू नहीं किए जाते। स्थानीय मीडिया ने बताया कि घटनास्थल से हाथ से लिखा एक पत्र मिला है जिसमें प्राधिकारियों को धमकी दी गयी है और इस पर ”चार अक्षरों” में हस्ताक्षर किया गया है जिसका आम तौर पर मतलब जैलिस्को कार्टल गिरोह से होता है।
ये भी पढ़े-
हैती में राजधानी के पास गिरोह ने दो पत्रकारों की हत्या की: पुलिस
