रायबरेली: बंद वेस्पा स्कूटर फैक्ट्री से चोरी हो रहा लाखों का स्क्रैप, जानें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। वेस्पा स्कूटर कभी शान की सवारी मानी जाती थी और जिले के सलोन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मंशा पर वेस्पा स्कूटर की फैक्ट्री लगाई गई थी। फैक्ट्री लगने से न केवल लोगों को रोजगार मिल रहा था। बल्कि सलोन की शान भी देश में बढ़ गई थी। अचानक 1992 में फैक्ट्री बंद …

रायबरेली। वेस्पा स्कूटर कभी शान की सवारी मानी जाती थी और जिले के सलोन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मंशा पर वेस्पा स्कूटर की फैक्ट्री लगाई गई थी। फैक्ट्री लगने से न केवल लोगों को रोजगार मिल रहा था। बल्कि सलोन की शान भी देश में बढ़ गई थी। अचानक 1992 में फैक्ट्री बंद कर दी गई और उसके बाद फैक्ट्री में रखा लोहे का स्क्रैप चोरों के निशाने पर आ गया।

अब तक लाखों रुपये का स्क्रैप चोरी हो चुका है। ग्रामीणों के मुताबिक 15 से 20 टन लोहा चोरी कर कानपुर की लोहा फैक्ट्रियो में बेचा जा रहा है। इसके पीछे एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है। सलोन क्षेत्र से 6 किलोमीटर दूर रायबरेली रोड पर पश्चिम दिशा में बगहा गांव में सन 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मंशा पर एलएमएल वेस्पा स्कूटर फैक्ट्री की स्थापना की गयी थी। वेस्पा स्कूटर फैक्ट्री आठ किलो मीटर के दायरे में स्थित है। 1992-93 के दौर में फैक्ट्री के अंदर ताला लग गया। जबकि फैक्ट्री की देखरेख के लिए एक चौकीदार नियुक्त किया गया था। बाद में 2015 से गांव के इर्द गिर्द बसे चोरों की नजर फैक्ट्री पर पड़ गई।

चोरियों को अंजाम देने के लिए गार्ड पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। इसपर गार्ड को पुलिस सुरक्षा ना मिल पाने के कारण गार्ड फैक्ट्री छोड़कर भाग निकला। इसके बाद फैक्ट्री के शटर का ताला तोड़कर अंदर रखी बेश कीमती स्कूटर और कार के पार्ट्स को बेचने का क्रम जारी हो गया। मामले की जानकारी ग्रामीणों की ओर से कई बार पुलिस को दी गई। घटना में शामिल कुछ लोगों को भी पकड़ा गया, लेकिन अभी तक फैक्ट्री के अंदर चोरी की वारदात नहीं थमी है।

पढ़ें: Election 2022: आज दोपहर उप्र सहित 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा करेगा EC

वर्ष 2018 में तत्कालीन थानेदार अनिल सिंह और वर्तमान चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर ने वेस्पा स्कूटर फैक्ट्री में हो रही चोरियों को रोकने के लिए धरपकड़ कर चोरों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अभी भी गिरोह चलाने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस बावत नवागंतुक कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि क्षेत्र की सुरक्षा व सरकारी सम्पतियों की सुरक्षा स्थानीय पुलिस का कर्तव्य है। वेस्पा की बंद फैक्ट्री में हो रही चोरी को रोककर लगातार अपराधी पकड़े जा रहे हैं।

संबंधित समाचार