हल्द्वानी : एसएसपी के बाद अब एसपी सिटी और कोतवाल भी हुए संक्रमित
हल्द्वानी, अमृत विचार। एसएसपी पंकज भट्ट के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब एसपी सिटी और कोतवाल समेत कई पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद कोतवाली में हड़कंप मच गया। संक्रमित आए लोगों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बीती 7 जनवरी को सबसे पहले एसएसपी पंकज भट्ट को कोरोना जैसे …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एसएसपी पंकज भट्ट के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब एसपी सिटी और कोतवाल समेत कई पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद कोतवाली में हड़कंप मच गया। संक्रमित आए लोगों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
बीती 7 जनवरी को सबसे पहले एसएसपी पंकज भट्ट को कोरोना जैसे लक्षण महसूस हुए थे। जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। जिसके बाद एसएसपी ने उन सभी लोगों से टेस्ट कराने की अपील की, जो उनके संपर्क में आए थे। इस पर एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी धोनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने कोरोना की जांच कराई। जांच में सीओ सिटी की रिपोर्ट तो निगेटिव आई, लेकिन एसपी सिटी और कोतवाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। पुलिस मीडिया सेल में तैनात कांस्टेबल सुबोध भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
कोतवाली में ही तैनात सुबोध की कांस्टेबल पत्नी, एक अन्य महिला कांस्टेबल के साथ एक दरोगा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी में फिलहाल सामान्य लक्षण हैं और सभी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इधर, इतनी बड़ी संख्या में कोतवाली और पुलिस बहुउद्देशीय भवन में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद अफरातफरी का माहौल है। कोतवाली और पुलिस बहुउद्देशीय भवन में संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
