बरेली: बहेड़ी, मीरगंज और बिथरी सीट पर बसपा के प्रत्याशी तय
बरेली, अमृत विचार। बसपा ने बहेड़ी, मीरगंज व बिथरी विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को नामों की घोषणा कर दी है, लेकिन बरेली की अन्य सीटों के लिए पार्टी ने अब तक उम्मीदवार को लेकर खुलासा नहीं किया है। पार्टी जल्द ही अन्य सीटों के लिए भी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी। तीन विधानसभा …
बरेली, अमृत विचार। बसपा ने बहेड़ी, मीरगंज व बिथरी विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को नामों की घोषणा कर दी है, लेकिन बरेली की अन्य सीटों के लिए पार्टी ने अब तक उम्मीदवार को लेकर खुलासा नहीं किया है। पार्टी जल्द ही अन्य सीटों के लिए भी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी। तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय होने के साथ बसपा में चुनाव को लेकर हलचल और ज्यादा बढ़ गई है। जिले की सभी नौ सीटों के लिए बसपा की ओर से काफी समय से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किए जाने का इंतजार किया जा रहा था।
8 जनवरी को आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से ही प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर हलचल काफी तेज हो गई थी। बरेली से कई बार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी लखनऊ पार्टी मुख्यालय पर बुलाया जा चुका है। उम्मीदवारों के नामों के चयन के लिए पश्चिमी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के प्रभारी शमसुद्दीन, मुख्य सेक्टर प्रभारी बरेली व नगीना सांसद गिरीश चंद्र जाटव और मुख्य सेक्टर प्रभारी बरेली व मेरठ मंडल राजकुमार गौतम ने संस्तुति बसपा प्रमुख मायावती के पास भेजी थी। इस आधार पर बरेली की तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है।
इसमें बहेड़ी विधानसभा सीट से आसेराम गंगवार, मीरगंज विधानसभा सीट से कुंवर भानु प्रताप सिंह और बिथरी विधानसभा सीट से आशीष पटेल के नाम तय कर दिए गए हैं, जबकि बरेली शहर, कैंट, आंवला, फरीदपुर, नवाबगंज और भोजीपुरा विधानसभा सीटों से उम्मीदवार अभी तय होने हैं। पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह पटेल ने इसकी आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी है।
