बरेली: नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, चड्डा पैलेस समेत 25 दुकानें सील
बरेली, अमृत विचार। टैक्स न जमा करने पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम ने रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित चड्डा पैलेस सहित 25 दुकानों को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार चड्ढा होटल पर 19 लाख और दुकानों पर 20 लाख का टैक्स बकाया को लेकर कार्यवाही की गई है। …
बरेली, अमृत विचार। टैक्स न जमा करने पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम ने रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित चड्डा पैलेस सहित 25 दुकानों को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार चड्ढा होटल पर 19 लाख और दुकानों पर 20 लाख का टैक्स बकाया को लेकर कार्यवाही की गई है।
दुकानों के सील होने के बाद दुकानदारों ने जताया विरोध जताना शुरू कर दिया। दुकानदारों ने कहा कि हमारी जड़ से दुकानें खरीदी हुई है उसके बाद भी सील कर दी गई है।
ये भी पढ़े-
बरेली: विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रकिया आज से शुरू, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
