लखीमपुर-खीरी: पुलिस पिटाई से किशोर की मौत, गुस्साए घर वालों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी, संपूर्णानगर अमृत विचार। मोबाइल चोरी करने के शक में पकड़े गए गांव कमलापुर पेडिया फार्म निवासी 17 वर्षीय राहुल की संपूर्णानगर थाने की खजुरिया चौकी पुलिस की पिटाई से मौत हो गई। पुलिस उसे पकड़कर 19 जनवरी को थाना लाई थी। पुलिस चौकी पहुंचे ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था। …

लखीमपुर-खीरी, संपूर्णानगर अमृत विचार। मोबाइल चोरी करने के शक में पकड़े गए गांव कमलापुर पेडिया फार्म निवासी 17 वर्षीय राहुल की संपूर्णानगर थाने की खजुरिया चौकी पुलिस की पिटाई से मौत हो गई। पुलिस उसे पकड़कर 19 जनवरी को थाना लाई थी। पुलिस चौकी पहुंचे ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था।

पुलिस ने शाम तक आरोपी को छोड़ने की बात कह परिजनों व प्रधान को वापस भेज दिया। आरोप है कि घर वालों के वापस आने के बाद चौकी इंचार्ज व सिपाहियों ने राहुल की जमकर पिटाई की। बाद में घर वालों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। शरीर पर चोटों के गहरे निशान होने और उसकी तबियत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए और उसका उपचार कराकर घर वापस आए। उसके कुछ देर बाद किशोर की मौत हो गई।

इससे गुस्साए परिवार वालों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ खजुरिया-संपूर्णानगर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। इससे पुलिस के हाथपांव फूल गए। मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सीअो पलिया एसएन तिवारी और तहसीलदार पलिया आक्रोषित लोगों को समझाबुझाकर प्रदर्शन समाप्त कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी और परिवार के लोग आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग पर अड़े हैं।

यह था मामला

थाना संपूर्णानगर की खजुरिया पुलिस चौकी के गांव कमलापुर पेडिया फार्म निवासी लच्छीराम के भाई ने अपने भतीजे राहुल पुत्र लच्छीराम पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया था और उसके खिलाफ चौकी खजुरिया पुलिस को तहरीर दी थी। यह वाक्या 19 जनवरी का है। तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिपाही 17 वर्षीय राहल को पकड़कर पुलिस चौकी ले आए थे। आरोप है कि चौकी इंचार्ज और सिपाहियों की पिटाई से राहुल की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें-

लखीमपुर-खीरी: भाजपा कार्यकर्ताओं की गई थी पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपियों के खिलाफ 13 सौ पन्ने की चार्जशीट दाखिल

संबंधित समाचार