रामपुर: घर से भागे प्रेमी-युगल का कराया निकाह
स्वार, अमृत विचार। प्रेम प्रसंग के चलते घर से भाग रहे प्रेमी जोड़े को भाई ने पकड़कर युवक को पुलिस को सौंप दिया। जिससे युवक के परिजनों में हड़कंप मच गया। समझौते के प्रयास शुरूकर दिए दोनों पक्षों के लोगों में निकाह की सहमति बनने पर युवक व युवती का निकाह करा दिया गया। नगर …
स्वार, अमृत विचार। प्रेम प्रसंग के चलते घर से भाग रहे प्रेमी जोड़े को भाई ने पकड़कर युवक को पुलिस को सौंप दिया। जिससे युवक के परिजनों में हड़कंप मच गया। समझौते के प्रयास शुरूकर दिए दोनों पक्षों के लोगों में निकाह की सहमति बनने पर युवक व युवती का निकाह करा दिया गया।
नगर से सटे एक गांव निवासी युवती उत्तराखंड के काशीपुर में एक वर्ष से नर्सिंग होम पर नर्स का काम रही थी। नगर पंचायत नरपतनगर निवासी फैजान खां भी काम से काशीपुर जाता रहता था इस दौरान युवक ओर युवती की मुलाकात हो गई। बाइक पर बैठाकर युवती को गांव छोड़ने लगा। बात इतना बड़ी की धीरे धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली। जब युवती के परिजनों को भनक लगी तब युवती पर नजर रखने लगे। लेकिन दोनों अपनी प्रेम दुनिया बसाने के लिए कसमे खा चुके थे। शुक्रवार की शाम अपनी प्रेम दुनिया बसाने के घर भाग गये।
जैसे ही परिजनों को पता चला तो हड़कंप मच गया। युवती की तलाश शुरूकर दी। युवती के भाई ने पीछा कर गांव विजारखाता के तिराहे पर दोनों को पकड़ लिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए। पुलिस को बुलाकर युवक को सौंप दिया। जबकि भाई बहन को लेकर घर चला गया और युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। सूचना पर युवक के परिजनों में हड़कंप मच गया। युवती पक्ष के लोगों से समझौते के प्रयास शुरू कर दिये। शनिवार को दोनों पक्षों के लोगों में निकाह की सहमति बनने पर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। दोनों पक्षों के लोगों की मौजूदगी में युवक और युवती का निकाह करा दिया। दोनों को उनका प्यार मिल गया।
