यमन के हुती विद्रोहियों ने दागी मिसाइल, यूएई ने बीच में ही कर दिया नष्ट
दुबई, संयुक्त अरब अमीरात। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने यमन के हुती विद्रोहियों द्वारा सोमवार तड़के दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही रोक दिया और नष्ट कर दिया। यह मिसाइल ऐसे समय पर दागी गई, जब इज़राइल के राष्ट्रपति के आइजक हरजोग देश की यात्रा पर हैं। यूएई की सरकारी एजेंसी ‘डब्ल्यूएएम’ ने …
दुबई, संयुक्त अरब अमीरात। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने यमन के हुती विद्रोहियों द्वारा सोमवार तड़के दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही रोक दिया और नष्ट कर दिया। यह मिसाइल ऐसे समय पर दागी गई, जब इज़राइल के राष्ट्रपति के आइजक हरजोग देश की यात्रा पर हैं।
यूएई की सरकारी एजेंसी ‘डब्ल्यूएएम’ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि’ हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि नष्ट की गई बैलिस्टिक मिसाइल के टुकड़े आबादी वाले क्षेत्रों के बाहर गिरे।” देश की नागरिक हवाई यातायात नियंत्रण एजेंसी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में हवाई यात्रा पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ा। गौरतलब है कि यूएई की ओर पिछले कुछ दिन में कई मिसाइलें दागी गईं हैं।
ये भी पढ़े-
गुजरात: अस्पताल के पास एक प्रयोगशाला में लगी आग, पांच लोगों को सांस लेने में तकलीफ
